वाशिंगटन। ईरान और अमेरिका में जारी तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ईरान के हमले में किसी भी अमेरिकी सैनिक की जान नहीं गई है। इराक को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है, थोड़ा-बहुत बेस पर नुकसान हुआ है।

ईरान ने इराक स्थित ऐसे कम से कम दो सैन्य अड्डों पर एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं, जहां अमेरिकी सेना और उसके सहयोगी बल ठहरे हुए थे। अपने आर्मी जनरल क़ासिम सुलेमानी के अमेरिकी अटैक में मारे जाने के बाद ईरान ने अमेरिका पर बड़ा पलटवार किया है।
ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने दिया जाएगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान को कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं करने दिए जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि हमारे पास हाइपर सोनिक मिसाइल है। अमेरिका की फौज बहुत ताकतवर हैं। हमने बगदादी को मारकर दिखाया।
ईरान की हरकतों से पश्चिमी एशिया में शांति नहीं आएगी। ईरान की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। रूस, जर्मनी ईरान की असलियत को समझें। सुलेमानी नए हमलों की तैयारी कर रहा था। सुलेमानी को दो साल पहले ही मारना चाहिए था। मैंने उसे मारने का आदेश दिया।
ईरान के हमले में हमारे सभी सैनिक सुरक्षित हैं। हमारे सिक्योरिटी सिस्टम से पहले ही हमले की सूचना हमें मिल गई थी। जब तब मैं राष्ट्रपति हूं ईरान को परमाणु बम नहीं बनाने दूंगा।
अमेरिका के पास कई ताकतवर मिसाइलें हैं
अमेरिका के पास कई ताकतवर मिसाइलें हैं लेकिन हम शांति चाहते हैं और उनका इस्तेमाल करना नहीं चाहते हैं। ईरान द्वारा कल रात के हमले में किसी भी अमेरिकी को नुकसान नहीं पहुंचा है। कोई हताहत नहीं हुआ है। हमारे सभी सैनिक सुरक्षित हैं, केवल हमारे सैन्य ठिकानों को थोड़ा नुकसान हुआ है।
जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, ईरान को परमाणु हथियार रखने की अनुमति कभी नहीं दी जाएगी। ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को तो दो साल पहले ही मार देना चाहिए था।
अमेरिका के ड्रोन हमले में ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है। ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए दर्जन भर से ज्यादा मिसाइलें दागी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।