रायपुर। राजधानी के एयरपोर्ट में टैक्सी और पार्किंग स्टैंड में लोगों का विवाद खत्म ही नहीं हो रहा है।

टैक्सी स्टैंड के नए ठेके में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शर्त लगा दी है कि किसी भी निजी यानी प्राइवेट कंपनी की टैक्सी यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर
से पिकअप करते मिली है तो ऐसी टैक्सियों या कंपनियों पर 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा। इस नए नियम ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।
ओला, उबर या प्राइवेट टैक्सी वाले यात्रियों को एयरपोर्ट से पिकअप करने से कतराने लगे हैं। वे लोगों को पार्किंग स्टैंड या फिर टर्मिनल बिल्डिंग से करीब डेढ़-दो किमी दूर बाहर सड़क पर बुला रहे हैं।
बाहर से आने वाले यात्रियों को वहां तक लगेज के साथ पैदल चलना पड़ रहा है। इससे परेशानी और बढ़ रही है।
बाहर की गाड़ियां अंदर नहीं आने की वजह से मजबूरी में लोगों को वहीं की कंपनी डब्लूटीआई कैब की गाड़ियां लेनी पड़ रही है।
यह कंपनी भी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर एयरपोर्ट से रायपुर सिटी यानी जयस्तंभ चौक के आसपास का किराया 450 से 550 रुपए तक वसूल कर रही है।
एयरपोर्ट की इस व्यवस्था का अब बड़े स्तर पर विरोध शुरू हो गया है। लोगों के वीडियो वायरल होने के बाद अब छत्तीसगढ़ चैंबर ने भी इस सिस्टम के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया है।
चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष और एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य ललित जैसिंघ ने एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश आर सहाय से मुलाकात कर बताया कि एयरपोर्ट में
केवल 3 मिनट की छूट ने लोगों को परेशान कर दिया है। इसलिए इस नियम को बदलकर वापस 8 मिनट की छूट में तब्दील की जाए।
व्यापारी अक्सर ज्यादा सामान के साथ ही एयरपोर्ट से आना-जाना करते हैं। इस वजह से वे 3 मिनट में पिकअप या ड्रॉप नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में लोकसभा सांसद सुनील सोनी को भी ज्ञापन सौंपा गया है।
व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने डायरेक्टर से मुंबई के लिए उड़ान बढ़ाने के साथ ही वहां से आने वाली फ्लाइट का समय बदलकर शाम को करने और एयर कार्गो सर्विस बढ़ाने के लिए भी व्यापक योजना बनाने को कहा है।
इस दौरान चैंबर कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, मंत्री अश्विन विग, लोकेश जैन, गौरव मंधानी मौजूद थे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।