नई दिल्ली। केंद्र सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस Corona positive, death from corona के 58 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें से 9 लाख से ज्यादा केस अब भी ऐक्टिव हैं। देश में कोविड-19 के चलते अबतक 92,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 48,49,585 लोग ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में शुक्रवार को दिल्ली में आज कोरोना के 3827 नए मामले सामने आए, 4061 लोग कोरोना फ्री हुए और 24 लोगों की मौत हुई। कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 2,64,450 हो गई है जिनमें 30,867 ऐक्टिव केस हैं जबकि 2,28,436 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोरोना की वजह से दिल्ली में अबतक 5147 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 17,794 नए मामले सामने आए हैं, 19,592 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि 416 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 13,00,757 हो गई है जिनमें 2,72,775 ऐक्टिव केस हैं जबकि 9,92,806 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण अबतक 34,761 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Chhattisgarhसेजुड़ी Hindi News  केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitter पर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।एकहीक्लिकमेंपढ़ें The Rural Press कीसारीखबरें।