इंदौर। इंदौर में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात देकर अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा

यह मैदान अब तक टीम इंडिया का अभेद किला साबित हुआ है| एमपीसीए का करीब 30,000
दर्शकों की क्षमता वाला होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है|
इंदौर में हुए टी-20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
1.भारत बनाम श्रीलंका : भारत 88 रनों से जीता, 22 दिसंबर 2017
2.भारत बनाम श्रीलंका : भारत 7 विकेट से जीता, 7 जनवरी 2020
होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम ने दूसरी बार आयोजित टी-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को
मात दी है| इससे पहले 22 दिसंबर 2017 को बड़े स्कोर वाले इस मैच में भारत ने श्रीलंका को मात
दी थी|
इस मैच में रोहित शर्मा ने 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। रोहित शर्मा ने 43 गेंद में 118 रनों की
पारी खेली। अब होलकर स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका को दूसरी बार शिकस्त दे दी है| तीन मैचों
की इस टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था| दूसरे टी-20 मैच में
भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज किया अब 10 जनवरी को पुणे में इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक
मुकाबला खेला जाएगा।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।