टीआरपी डेस्क। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और बढ़ गया है। ईरान ने अपने शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए बुधवार को

इराक स्थिति अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 12 बैलेस्टिक मिलाइलें दागीं। बताया जा रहा है कि इस हमले में 85 यूएस सैनिकों की मौत हो गई है वहीं 40 से ज्यादा सैनिक घायल हुए है।
हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। पुष्टि नहीं हुई है।
Iran Attack US Airbase in Iraq killing 85 US soldiers and injuring 25 more! #IranVSUS https://t.co/VaRJkyuLen
— Real talk.Real life. (@KaykayTalk) January 8, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।