टीआरपी न्यूज। बदमाशों ने गुरुवार को आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक से 10 करोड़ की ज्वेलरी और कैश लूट लिया।

छह नकाबपोश बदमाशों ने कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और उनके मुंह पर टेप चिपका दिया।

घटना गुजरात के वापी के आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक की है।

बताया जा रहा है कि बदमाश करीब 10 मिनट में माल लूटकर मौके से फरार हो गए।

 

वलसाड़ के एसपी सुनील जोशी ने बताया कि पुलिस ने महाराष्ट्र सीमा समेत पूरे शहर में नाकेबंदी की है।

सीसीटीवी फुटेज से नकाबपोशों की पहचान की जा रही है। एक फुटेज में बदमाश कार में सोना और कैश से भरा बैग रखते हुए नजर आए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यहां चंद्रलोक अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक है।

बैंक खुलने पर सुबह 10 बजे बदमाश अंदर घुसे। तब कोई ग्राहक अंदर मौजूद नहीं था।

बदमाशों ने रिवॉल्वर दिखाकर 7 कर्मचारियों को बंधक बनाया और लॉकर से 8 करोड़ का सोना और 2 करोड़ रुपए नकद लूट लिए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला है कि तीन बदमाशों के हाथों में रिवॉल्वर थी। बाहर बैंक की सुरक्षा में एक

गार्ड तैनात था। उससे पूछताछ की जा रही है। वारदात के बाद बदमाश कार से फरार हो गए।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Folloकरें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।