कन्नौज। कन्नौज में शुक्रवार रात सड़क हादसे में एसी बस में सवार 20 लोगों के जिंदा जलने की आशंका है। ट्रक से आमने-सामने की टक्कर के बाद बस और ट्रक दोनों में आग लग गई। बस फर्रूखाबाद से जयपुर जा रही थी। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल के अनुसार, बस में 45 लोग सवार थे। बचाव दल ने 25 लोगों को बाहर निकाल लिया। 23 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 2 सुरक्षित हैं। 8-10 लोगों के शव मिले हैं, जो पूरी तरह जल चुके हैं। डीएनए टेस्ट के बाद ही मरने वालों का सही आंकड़ा मिल पाएगा।

मृतकों के परिजन को 2-2 लाख की सहायता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के डीएम और एसपी को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। योगी ने मृतकों के परिजन को 2 लाख की और घायलों को 50 हजार रु. सहायता राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को दुर्घटना स्थल पर जाने की निर्देश दिए हैं।

जान बचाने खिड़कियों से कूदे लोग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही गेट और खिड़कियों के रास्ते लोग बाहर कूदे। देखते ही देखते लपटें तेज हो गईं, जिससे बस में सोए हुए यात्री बाहर नहीं निकल सके।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।