रायपुर। पिस्तौल दिखाकर शराब दुकान से लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नगदी रकम लूटने के बाद तीनों अपने-अपने घरों में दुबक गए थे। आरोपियों को पुलिस ने उनके घरों में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि महासमुंद जिले के पिरदा में शनिवार दोपहर तीन नकाबपोश पिरदा स्थित शराब दुकान में बलात घुसकर सेल्समैन से पिस्तौल की नोंक पर गल्ले से 18530 रुपए लूटकर फरार हो गए थे।

बसना थाना प्रभारी के अनुसार तीन नकाबपोश मोटरसाइकिल से पिरदा ब्राम्हणपुरी मार्ग स्थित देशी शराब दुकान पहुंचे। उस समय सेल्समैन विजय सिदार भीतर काउंटर में शराब बेच रहा था। उसके दो अन्य साथी सेल्समैन आशीष प्रधान बाहर गए थे। एक सेल्समैन हेमसागर पटेल दुकान के बाहर खड़ा हुआ था।

तीनों नकाबपोश पहले बाहर में खड़े सेल्समैन पटेल को पिस्टल दिखाकर वहां से डराकर भगा दिया। फिर अंदर से बंद देशी शराब दुकान के दरवाजे को धक्का देकर बलपूर्वक अंदर प्रवेश कर गए और सेल्समैन विजय सिदार को पिस्टल दिखाकर उसे भी शराब दुकान से बाहर भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी।

सीसीटीवी कैमरे में मिला फुटेज :

नकाबपोश गल्ले में रखे 18530 रुपए लेकर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने विजय सिदार और उनके दो अन्य साथी आशीष प्रधान, हेमसागर पटेल से पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरा की रिकार्डिंग खंगाली। जिसमें तीनों आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले के बाद पतासाजी और जांच पड़ताल पश्चात आरोपी पंडरीपानी निवासी लखेश्वर यादव, लिमदरहा निवासी गोपाल यादव और रामभाठा निवासी धनसाय बरिहा को उनके गांव से गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद अपने-अपने घरों में छिपे थे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।