रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तबीयत अचानक सोमवार को खराब हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शीतलहर के बीच सीएम बघेल को सर्दी-खांसी हो

गई है। तबियत खराब होने से चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को आराम की सलाह दी है। इसके चलते 13 जनवरी को होने वाले उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। बता दें

कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ, जांजगीर, कोरिया और दुर्ग के नगरीय निकायों में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले थे।

 

पूर्व घोषित कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से निरस्त करने संबंधी पत्र मुख्यमंत्री निवास से 12 जनवरी को जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी

अरुण कुमार मरकाम ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से रायपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरिया और दुर्ग कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को जारी पत्र में कार्यक्रम

निरस्तीकरण की सूचना दी है। कुछ देर पहले सार्वजनिक हुए इस पत्र में बेहद संक्षिप्त सूचना है। जिसमें कार्यक्रम निरस्तीकरण का कारण अपरिहार्य बताया गया है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल 12 जनवरी को युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ की परंपरिक खेल भौंरा-बांटी, गेंड़ी दौड़, रस्साखींच और अन्य कार्यक्रमों में उत्साह के साथ भाग लिए थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।