नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद से बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने है। दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमला बोला। इतना ही नहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से दोनों ने एक दूसरे पर काफी गंभीर आरोप भी लगाए।

मामला इतना बिगड़ गया कि केन्द्र से लेकर राज्य तक दोनों दलों का गठबंधन तक टूट गया। वहीं, अचानक शिवसेना नेता ने पीएम मोदीको लेकर बड़ी घोषणा कर दी है।शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी देश के बेस्ट लीडर हैं।

राउत के बयान से महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमा गई है। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के अब तक के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम के लिए मेरे दिल में काफी इज्जत है। राउत ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अपना वादा निभाती तो महाराष्ट्र की तस्वीर कुछ अलग ही होती।

वहीं, उन्होंने महा विकास अघाड़ी सरकार को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। राउत ने कहा कि शरद पवार के पास महा विकास अघाड़ी (उद्धव ठाकरे सरकार) का रिमोट कंट्रोल नहीं है।

शिवसेना नेता ने कहा कि मैं शरद पवार में अगाध श्रद्धा और विश्वास रखता हूं। शरद पवार और उद्धव ठाकरे ही ऐसे नेता हैं, जो महाराष्ट्र को विकास की ओर ले जा सकते हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net