बकूबा। एक बार फिर अमरीकी ठिकाने पर राकेट से हमले हुए हैं। यह हमला इराकी हवाई अड्डे कत्युशा पर किए गए। इराकी सेना ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यहां पर अमरीकी सैनिक तैनात हैं। बगदाद के उत्तर में अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं को निशाना बनाते हुए यह हमले किए गए थे।

इराकी सेना ने बयान में हालांकि यह नहीं बताया कि ताजी स्थित में शिविर पर कितने रॉकेट दागे गए हैं। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। माना जा रहा है कि ये हमले भी ईरान ने किए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी बगदाद में ईरान ने अमरीकी सैन्य बेस पर करीब 22 रॉकेट दागकर जबरदस्त हमला किया था।

इस हमले में उसने 80 अमरीकी सैनिकों को मारने का दावा किया था। इसके बाद से अमरीका और ईरान के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है।

अमरीका ने ईरान पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमरीका का कहना है ईरान की किसी भी हरकत का वह मुहंतोड़ जवाब देगा। ट्रंप ने इस हमले में अब तक एक भी अमरीकी सैनिक के मरने की पुष्टि नहीं की है। यह तनाव तब पनपा जब अमरीका ने ईरान के कमांडर कसीम सुलेमानी की ड्रोन हमला कर हत्या करवा दी। सुलेमानी का बदला लेने के लिए ईरान इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net