आने-जाने में अफसरों का सालाना खर्च 8.5 करोड़ खर्च होता है

रायपुर। राज्य सरकार के खर्चों को बचाने के लिए मुख्य सचिव आरपी मंडल ने एक अच्छी पहल की है। सीएस श्री मंडल मकर संक्रांति के दिन रायपुर से नवा रायपुर में शिफ्ट हो गए हैं। अब वे यही रहेंगे।

साथ ही अपने सरकारी कार के लिए 240 की जगह केवल 80 लीटर ईंधन लेने की बात भी उन्होंने कही है। ऐसे में अब बाकी अफसरों का भी वहां शिफ्ट होने का सिलसिला शुरू हो सकता है।

दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने गैरजरूरी सरकारी खर्च में कटौती और मितव्ययिता बरतने के निर्देश दिए थे, लेकिन धरातल में ऐसा होता नहीं दिख रहा है। इतना ही नहीं अफसरों के रायपुर से रोजाना 30 किमी दूर नवा रायपुर आने जाने में हर साल साढ़े 8 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।

बता दें कि सरकार के सभी अफसर अभी सिविल लाइंस, देवेंद्रनगर, शंकरनगर और आस-पास की कालोनियों में रहते हैं। यहीं से वो आना-जाना करते हैं। एनआरडीए प्रशासन ने नवा रायपुर के सेक्टर-17 में आईएएस, आईपीएस और आईपीएस में भी सेक्रेटरी रैंक के अफसरों के लिए डी-टाइप बंगले बनवाए हैं।

इनमें से 120 बंगले खाली पड़े हैं। इसी सेक्टर में सीएस मंडल शिफ्ट हुए हैं। यह सेक्टर मंत्रालय से महज 2-3 किमी ही दूर है। आपको बता दें कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में मंत्रालय नवा रायपुर में शिफ्ट किया गया था।

मकानों का निर्माण भी हो चुका था, लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी वहां रहने नहीं गया। अब मुख्य सचिव आरपी मंडल के वहां शिफ्ट होने से, ऐसा माना जा रहा है कि बाकी अफसर भी वहां रहने जा सकते हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।