रायपुर। सिलतरा स्थित सोमानी प्रोसेसर इस्पात कंपनी के मालिक प्रवीण सोमानी के अपहरण मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि पेशेवर गिरोह के अपहरणकर्ता सोमानी को छत्तीसगढ़ से बाहर ले जाने में सफल रहे।

सोमानी को पड़ोस के राज्यों में होने के संकेत मिलते ही पुलिस की पांचवी टीम कल रात रवाना हो गई। सूत्रों का दावा है कि सोमानी को ऐसे सूनसान जगह पर रखा गया है।जहां आसपास के दस किलो मीटर का दायरा मोबाइल रेंज से बाहर है।

यहीं वजह है कि अपहरणकर्ताओं का लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रहा है। पुलिस सूत्रों की माने तो पहले दिन से ही सोमानी को अगवा करने में बिहार के पेशेवर गिरोह शामिल होने के सुबूत मिले है। हालांकि दूसरे राज्यों के पेशेवर गिरोह पर भी शक है। इसके साथ के शक के घेरे में सोमानी से व्यापार करने वाले दस कारोबारी भी है।

20 से अधिक पेशेवर गिरोह शार्ट लिस्ट

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जेलों में बंद पेशेवर अपहरणकर्ताओं से भी पुलिस की एक टीम पूछताछ कर रही है। ताकि यह पता चल सके कि सोमानी को अगवा करने वाले गिरोह का मुखिया कौन है। पेशेवर अपराधियों ने बिहार गिरोह की तरफ इशारा किया है।

वहीं पुलिस टीम उप्र, बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, ओड़िशा, महाराष्ट्र के बीस से अधिक पेशेवर गिरोह के एक-एक सदस्य को शार्ट लिस्ट कर उनके मूवमेंट समेत अन्य जानकारी उन राज्यों की पुलिस से साझा कर रही है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net