रायपुर। राजधानी रायपुर में हनी ट्रैप का एक और मामला सामने आया है। एक युवती पर अश्लील वीडियो बनाकर युवक से डेढ़ लाख रुपए की वसूली करने का आरोप लगा है।

डीडी नगर इलाके में युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। युवक अजय चौरे लॉ का स्टूडेंट हैं और पहले से शादीशुदा है। युवक ने जिस युवती पर आरोप लगाया है वो इसकी परिचित और रिश्तेदार है।
युवक का आरोप है कि उसने अश्लील वीडियो और फोटो के आधार पर उससे डेढ़ लाख रुपए की वसूली कर चुकी है। युवती उससे और पैसों की मांग कर रही थी। परेशान युवक ने सारी बातें अपनी पत्नी को बताई जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई।
युवती ने युवक से एक लाख रुपए की फिर से मांग की थी। पुलिस ने जांच में ये सही पाया जिसके बाद युवती के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।