नई दिल्ली। बालीवुड के मशहूर गायक और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक को मीट टू आंदोलन के तहत लगाए गए यौन शोषण के सभी आरोपों में महिला आयोग को कोई सबूत नहीं मिला है। जिसके चलते उन्हें क्लीन चिट मिल गई है।

दरअसल, पिछले के ऊपर पिछले साल सिंगर सोना महापात्रा, श्वेता पंडित, नेहा भसीन, केरालिसा मोन्टेरियो और डेनिका डिसूजा ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद अनु मलिक को इंडियन आइडल 11 शो से बाहर कर दिया गया था।

 

इस पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय महिला आयोग कर रही थी। महिला आयोग की ओर से बरनाली शोम ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की माधुरी मल्होत्रा को पत्र लिखकर बताया है कि अनु मलिक को क्‍लीन चिट दे दी गई है।

वहीं अनु मलिक को दी क्लीनचिट मिलने पर सोना मोहापात्रा ने ट्वीट NCW और उसकी चेयरपर्सन रेखा शर्मा को फटकार लगाई है।उन्होंने ट्वीट किया, ‘ये सच नहीं है NCW और रेखा शर्मा। मैंने सारे रिपोर्ट्स भेजे थे, आपको कॉल करने की कोश‍िश की और आपके सभी ईमेल्स का जवाब दिया बावजूद इसके कि मैं सफर कर रही थी.

आयोग ने खुद को इतना गुप्त रखा है, सारे मेल्स, एक लाइन में जवाब और मैं अब इस बात का भी अंदाजा लगा सकती हूं कि आप परेशानी में डूबी किसी महिला के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे।’

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।