बीजिंग।रिसर्चर्स ने पाया कि यह वायरस बाज़ार में मिलने वाले सांप में से किसी मनुष्य में प्रवेश हुआ है। वहीं, क्रोनोवायरस से पीड़ित पहले मरीज की जान बचा ली गई है। 23 साल का हुआंग इस वायरस से बचाए गए पहले शख्स हैं।

हुआंग ट्रेन स्टेशन पर काम करता है, जो कि सीफूड मार्केट के करीब है, वहीं से ये शख्स इस वायरस की चपेट में आया। हुआंग ने बताया, ‘सबसे पहले मुझे सिर दर्द और फिर चक्कर आना शुरू हुआ. लेकिन उसके बाद बुखार हो गया। इस वायरस की पहचान होने के बाद डॉक्टरों ने हुआंग का इलाज आईसीयू में किया और वो सुरक्षित है।
चीनी स्वास्थ्य समिति ने कहा कि संक्रमित रोग के स्रोत की जांच, संक्रमण का रास्ता, वायरस की जांच और फैलाने में आए परिवर्तन आदि पर जोर दिया जाएगा, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत किया जाएगा, विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ), संबंधित देशों, हांगकांग, मकाओ और थाईवानी क्षेत्र के बीच रोग से संबंधित स्थिति को लेकर संपर्क को मजबूत किया जाएगा, रोग की रोकथाम और नियंत्रण कदम पर विचार-विमर्श करके उसे संपूर्ण किया जाएगा।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।