रायपुर। कलिंगा विश्वविद्यालय के फार्मेंसी विभाग द्वारा नवा रायपुर के कटोराभाठा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य जागरुकता रैली का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुल सचिव डा संदीप गांधी ने किया।

रैली के माध्यम से बी फार्मेंसी एव डी फार्मेंसी के छात्रों ने घर घर जाकर ग्रामवासियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए जागरुक किया।
छात्रों ने ग्रामवासियों को शिविर स्थल पर पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी उपचार के लिए आमंत्रित किया। चंद्रशेखर साहू फार्मेंसी संस्था प्रभारी ने अतिथियों का स्वागत कर शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य उपचार का शुभारंभ किया।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक डा गौतम यादव, वरिष्ठ फार्मासिस्ट बहादुर यादव,पैथोलाली टेक्निशियन बृजमोहन देवांगन ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं शिविर में प्रदान की।
शिविर में मेक्लाइड फार्मा, एलकेम लेबोटरी, कोरोना फार्मा,इपका लेबोटरी, इंटास फार्मा के सहयोग से दवाईयों का निशुल्क वितरण किया गया। ब्लड शुगर, उच्च रक्त चाप, ब्लडग्रुप जांच के लिए मेडिकेयर डायग्नोस्टिक लैब रायपुर द्वारा प्रायोजित किया गया था। शिविर में लगभग 120 से अधिक मरीजों का पंजीयन किया गया, इसमें 80 से भी अधिक मरीजों में सर्दी, खांसी, सरदर्द, घूटने का दर्द,उल्टी, भूख न लगना, थकान, दस्त, कमजोरी, बुखार जैसे लक्षणों का उपचार किया गया।
शिविर का सफल बनाने में डा भूमिका चंद्राकर,पूनम साहू, सोनम छिपने, नीशू आदित्य, रजनी यादव, सुदीप मंडल, प्रांजूल श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक, देवानंद निषाद, ओमप्रकाश साहू एवं प्रयोगशाला सहायक फार्मेंसी विभाग भारत साहू का उत्कृष्ठ योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में कलिंगा विश्वविद्यालय के कुल सचिव डा संदीप गांधी, कुलपति डा आर श्रीधर एवं महानिदेशक डा बाइजू जान ने भविष्य में इसी प्रकार की गतिविधियां जारी करने की अनुशंसा की।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।