दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया
ऑकलैंड। टीम इंडिया ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर देशवासियों को रिपब्लिक डे पर जीत का गिफ्ट दिया है। दूसरे टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने पांच टी-20 की सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 133 रन का लक्ष्य दिया। जवाब ने भारत ने 17.3 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन बना लिए।
इस जीत के साथ ही भारत ने पहली टी-20 में न्यूजीलैंड को लगातार दो मैच में हराया। भारत सीरीज में 2-0 से आगे हो गया। उसने पहला मैच 5 विकेट से अपने नाम किया था। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 29 जनवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा।
राहुल ने करियर का 11वां अर्धशतक लगाया
राहुल ने करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने नाबाद 57 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 44 रन की पारी खेली। राहुल और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। श्रेयस को ईश सोढ़ी ने साउदी के हाथों कैच कराया। शिवम दुबे 8 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
रोहित और कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके
इससे पहले ओपनर रोहित शर्मा 6 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टिम साउदी की गेंद पर रॉस टेलर ने उनका कैच लिया। कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए। साउदी की गेंद पर शिफर्ट ने उनका कैच लपका।
गुप्टिल और शिफर्ट ने 33-33 रन की पारी खेली
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल और टिम शिफर्ट ने 33-33 रन की पारी खेली। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता मिली।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 20 गेंद पर 16 रन ही बना सके। जडेजा की गेंद पर चहल ने उनका कैच लिया। गुप्टिल ने चार चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने कॉलिन मुनरो के साथ पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 48 रन की साझेदारी की। मुनरो 25 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे की गेंद पर कोहली ने उनका कैच लिया।
ग्रैंडहोम लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप साबित हुए
कॉलिन डी ग्रैंडहोम 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जडेजा ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लिया। वे पिछले मैच में खाता खोले बगैर ही आउट हो गए थे। रॉस टेलर 24 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह ने रोहित के हाथों उन्हें कैच कराया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
इससे पहले दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया। पहला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें भारत ने 4 विकेट पर 204 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ब्लेयर टिकनेर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।