रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सीएए पर अमित शाह के बयान पर कहा है मोदी और शाह हिटलर की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने कहा हाल ही में अमित शाह ने कहा था कि ‘राहुल बाबा ऐंड कंपनी’ को जितना गाली देना हैं दें लेकिन देश के खिलाफ बोलेंगे तो जेल में डाल दिया जाएगा। इसी पर बघेल ने कहा कि यह हिटलर की भाषा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा, ‘हिटलर ने कभी जर्मनी में भाषण देते हुए कहा था कि जितना मुझे गाली देना है दो लेकिन जर्मन को मत दो। यही बात मोटा भाई भी बोल रहे हैं और छोटा भाई भी बोल रहे हैं।

दोनों एक ही भाषा बोल रहे हैं। सवाल यह है कि अमित शाह जी यह बताएं कि नरेंद्र मोदी जी झूठ बोल रहे हैं या वह खुद झूठ बोल रहे हैं। दोनों में से कौन झूठ बोल रहा है? एक कहते हैं कि एनआरसी लागू होगा, दूसरे कहते हैं कि लागू नहीं होगा।

सीएए, एनआरसी और एनपीआर से परेशानी होगी गरीबो को

भूपेश बघेल ने कहा, ‘सीएए, एनआरसी और एनपीआर का असर आम जनता को होगी है। जो एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश जाते हैं, उनपर असर पड़ेगा। ऐसा कोई भी प्रदेश नहीं होगा, जहां कोई दूसरे प्रदेश से ना आया हो।

चाहे वे नौकरी के लिए हों, उद्योग के लिए हों या किसी और रोजी-रोटी के लिए हों। हर जगह लोग गए ही हैं। सबको परेशानी होनी है, किसी एक जाति या समुदाय की बात नहीं है। जो लोग भूमिहीन हैं, पढ़े-लिखे नहीं हैं, उन्हें बहुत समस्या आने वाली है।’

सीएए के विरोध में प्रस्ताव लाने के सवाल पर बघेल ने कहा, ‘मैंने तो पहले कहा था कि एनआरसी लागू होगा तो मैं पहला आदमी रहूंगा, जो इसपर हस्ताक्षर नहीं करेगा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।