बिजनेस डेस्क। अगर आप भी छोटे व्यपारी है, तब यह अच्छी खबर आप ही के लिए है। खबर यह है की छोटे किराना स्टोर्स के लिए जल्द ही एक ई-कॉमर्स (E-Commerce) प्लेटफॉर्म आ सकता है। जिससे वे ऑनलाइन ऑर्डर ले सकते हैं। डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) और स्मॉल रिटेलर्स ग्रुप कंफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) साथ मिलकर एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की स्थापना कर रहे हैं। यह प्लेटफॉर्म लोकल किराना स्टोर्स द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर लेने और सामान को ग्राहक तक पहुंचाने में मदद करेगा।

TECI: Detailed guidelines for data processing should be left to ...

सीएआईटी द्वारा जारी एक मीडिया रिलीज में संगठन ने कहा कि डीपीआईआईटी और सीएआईटी के अलावा इस मार्केट प्लेस के दूसरे प्रमोटर्स स्टार्टअप इंडिया, इन्वेस्ट इंडिया, अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्पाद वितरक संगठन और एवन कैपिटल है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज में कहा गया है कि ई-कॉमर्स पोर्टल देश के सात करोड़ व्यापारियों के लिए होगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।