रायपुर। छत्तीसगढ़ से पहली बार पांच आईपीएस भारत सरकार में डीआईजी इम्पेनल हुए हैं। इनमें 2005 बैच के तीन आईपीएस शामिल हैं।

केंद्रीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में बुधवार को 2002, 2003, 2004 और 2005 बैच के आईपीएस अफसरों को डीआईजी इम्पेनल करने हरी झंडी दे दी।इस सूची में चारों बैच के 96 अफसरों को मौका मिला है। इनमें छत्तीसगढ़ के चार आईपीएस शामिल हैं।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ से पहली बार चार आईपीएस कोकेंद्र में उप महानिरीक्षक सूचीबद्ध होने का अवसर मिला है।छत्तीसगढ़ कैडर के 2002 बैच के टीआर पैकरा, 2004 बैच के एचआर मनहर, 2005 बैच के अमरेश मिश्रा और शेख आरिफ हूसैन का नाम इनमें शामिल है।

टीआर पैकरा एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर हैं वहीं मनहर दुर्ग बटालियन में पोस्टेड हैं। उधर, शेख आरिफ रायपुर के एसएसपी और अमरेश मिश्रा तथा राहुल भगत डेपुटेशन पर दिल्ली में पोस्टेड हैं। राहुल भारत सरकार के लेबर विभाग में डायरेक्टर हैं वहीं, अमरेश एसपी एनआईए हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।