टीआरपी डेस्क। भारतीय तटरक्षक बल ने असिस्टेंट कमांडेंट के 25 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद विशेष भर्ती अभियान के तहत एससी/एसटी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों से भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 09 फरवरी से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2020 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस समयावधि में आवेदन कर सकते हैं।

पद :

असिस्टेंट कमांडेंट (जनरल ड्यूटी)/बैच-02/2020 (एसआरडी), पद : 25
(वर्ग के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
– एससी : 13
– एसटी – 12

योग्यता :

– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त की हो।
– बारहवीं में मैथमेटिक्स और फिजिक्स विषय का अध्ययन किया हो और इन दोनों विषयों में प्राप्त अंकों का औसत 55 फीसदी रहा हो।

वेतनमान : ग्रेड पे 56,100 रुपए।

आयु सीमा :

– आवेदक का जन्म 01 जुलाई 1990 से 30 जून 1999 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच हुआ हो।

0.न्यूनतम शारीरिक मापदंड
– कद : 157 सेमी.।
– वजन : कद के अनुपात में हो।
– सीना : फुलाने पर सीना मूल आकार से पांच सेंटीमीटर तक बढ़ना चाहिए।

– दृष्टि क्षमता : जनरल ड्यूटी ब्रांच के लिए बिना चश्मे के 6/6, 6/9 और चश्मे के साथ 6/6, 6/6 हो।

चयन प्रकिया :

– अकादमिक प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रिलिम्नरी सिलेक्शन एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा।
– इसमें मेंटल एबिलिटी टेस्ट/ कॉग्निटिव एप्टिट्यूड टेस्ट, पिक्चर पर्सेप्शन और डिस्कशन टेस्ट लिया जाएगा। एप्टिट्यूड टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और इसका माध्यम सिर्फ अंग्रेजी होगा।
– प्रिलिम्नरी परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को फाइनल सलेक्शन के लिए बुलाया जाएगा। इसमें साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टास्क और इंटरव्यू लिया जाएगा। सबसे आखिरी में मेडिकल परीक्षण और जीडी (पायलट) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पीएबीटी एंड सीपीएसएस के लिए बुलाया जाएगा।

प्रिलिम्नरी परीक्षा के लिए केंद्र :

– मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, नोएडा

यहां देखें नोटिफिकेशन :

– वेबसाइट ( www.joinindiancoastguard.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर बाईं ओर ‘न्यू इवेंट’ सेक्शन में जाएं।
– यहां फ्लैश हो रहे लिंक ADVERTISEMENT FOR ASSISTANT COMMANDANT(MEN) SRD FOR SC/ST – 02/2020 BATCH लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।

आवेदन प्रक्रिया :

– इसके लिए वेबसाइट के होमपेज तय तिथि को ‘ऑप्च्युर्निटीज’ लिंक एक्टिव होगा। इस लिंक पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से नया वेब पेज खुलेगा।
– यहां दी गईं जानकारियां को पढ़ लें। फिर सबसे नीचे की ओर दिए गए जेंडर सेक्शन में ‘मेल’ या ‘फीमेल’ पर टिक मार्क करें।
– इसके बाद पोस्ट अप्लाइड फॉर में जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका चुनाव करें। फिर अब ‘आई एग्री’ बटन पर क्लिक करें।
– इस तरह ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। फॉर्म में पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ (10 से 40 केबी) और सिग्नेचर (10 से 30 केबी) स्कैन करके अपलोड करें।
– फिर पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को जांच लें। इसके बाद उसे सब्मिट कर दें। इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और कंप्यूटर स्क्रीन पर यूनिक एप्लीकेशन या रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदर्शित होगा। इसे लिखकर रख लें।
– अंत में जमा हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

महत्वपूर्ण तारीखें :

– ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि : 09 फरवरी 2020
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 15 फरवरी 2020 (शाम 5 बजे तक)
– लिखित परीक्षा का संभावित आयोजन : मार्च के पहले सप्ताह में

अधिक जानकारी यहां :

फोन : 0120-2414395

जरूरी सूचनाएं :

– एससी/ एसटी वर्ग के आवेदकों, एनसीसी का ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को डिग्री के लिए तय की गई अंक सीमा में पांच फीसदी की छूट मिलेगी।
– ऐसे अभ्यर्थी जिनकी डिग्री पूरी हो चुकी है, वे ही आवेदन योग्य माने जाएंगे। अंतिम वर्ष में अध्ययनरत उम्मीदवार आवेदन नहीं करें।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करेंTwitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net