विशेष संवादाता
रायपुर। जशपुर में पहाड़ी कोरवा दंपत्ति की मौत मामले में नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया। बीजेपी द्वारा गठित जांच टीम ने रायपुर में कई खुलासे किए। भाजपा नेताओं ने भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा -क्षेत्र में रोजगार के कोई काम नहीं, न खाद्यान्न का वितरण हो रहा, इसलिए भुखमरी के कारण पहाड़ी कोरवा दंपत्ति ने आत्महत्या की। वहा कोई मूलभूत सुविधा नहीं, आभाव में पहाड़ी कोरवा के लोग रह रहे। सीएम जशपुर और सरगुजा के दौरे पर थे, भूख से मौत का बड़ा मामला था पर सीएम को फुर्सत नही थी की परिजनों से वो मुलाकात कर सके। यह सरकार के संवेदनहीनता का जीवंत परिचय।।
पूर्व सांसद रामविचार नेताम -जांच और स्थानीय लोगों से चर्चा के बाद स्पष्ट है कि भुखमरी के कारण उन्होंने आत्महत्या की है। विलुप्त होती जातियां और राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के रूप में जाने जाते है, ये पहाड़ी कोरवा के लोग आज आत्महत्या कर रहे,,,दुर्भाग्य है कि सीएम ने मुआवजा तक देने की बात नही की, इसमें संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की आवश्यकता थी, एक्शन लेने की आवश्यकता थी। अब इस मामले को लेकर बीजेपी दिल्ली जायेगी, केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएगी।