नई दिल्ली: चीन में कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर एयर इंडिया B747 विमान भारतीय नागरिकों को चीन से बाहर निकलाने के लिए आज दिल्ली से दोपहर 12:30 बजे रवाना हुआ । विमानन कंपनी एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि B747 विमान रवाना होने के लिए तैयार है। यह मुंबई से शुक्रवार सुबह ही दिल्ली आया है।

बता दें कि चीन में खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है, और इससे करीब 9,692 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में फैले इस वायरस को इंटरनेशनल इमरजेंसी घोषित कर दिया है। ऐसा दुलर्भ ही होता है जब ऐसी घोषणा की जाती है।

 

 

इंटरनेशनल इमरजेंसी घोषित होने के बाद इस बीमारी से निपटने के मामले में इंटरनेशनल लेवल पर देशों की बीच आपसी सहयोग में सुधार होगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एधानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि यह वायरस कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था वाले देशों में फैल सकता है। एयर फ्रांस, ब्रिटिश एयरवेज और लुफ्थांसा जैसी शीर्ष एयरलाइनों ने चीन तक सेवाएं निलंबित कर दी हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net