नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली कांग्रेस ने रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि लाडली योजना को दोबारा शुरू की जाएगी। दिल्ली में प्रदूषण की वजह से कई लोगों की मौत हुई है और इसका जिम्मेदार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम प्रदूषण कम करने के लिए बजट का 25 प्रतिशत खर्च करेंगे।
कांग्रेस ने कहा कि हमारी सरकार आई तो हम बिजली के बिल में 300 से 400 यूनिट में पचास फीसदी, 400 से 500 यूनिट में 30 फीसदी और 500 से 600 यूनिट में 25 फीसदी की सब्सिडी देंगे। उन्होंने कहा कि हम छोटे दुकानदारों को दो सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना है।
यूं तो दिल्ली कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनावों को लेकर अभी तक कई बड़ी घोषणाएं की जा चुकी हैं। इसमें दिल्ली को छह सौ यूनिट तक बिजली खर्च पर राहत और बुजुर्ग-विधवा विकलांग जनों के लिए शीला पेंशन योजना जैसी घोषणाएं शामिल हैं। कांग्रेस सत्ता में आने पर नागरिकता कानून को भी लागू नहीं करने जैसी घोषणा कर चुकी है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।