टीआरपी न्यूज। मध्य प्रदेश सरकार हिंदी फिल्मों में अपने जमाने की मशहूर अदाकार वहीदा रहमान को ‘किशोर कुमार सम्मान-2018’ सम्मानित करेगी। मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ 4 फरवरी को यह सम्मान देंगी। गौरतलब है कि पार्श्व गायक किशोर कुमार के नाम पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा वहीदा रहमान को यह सम्मान देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

बता दें कि 3 फरवरी 1938 को जन्मी वहीदा रहमान तमिलनाडु से संबंध रखती हैं। वहीदा रहमान ने हिंदी समेत तेलुगु और तमिल, बंगाली फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा दिखाया है।

वहीदा रहमान को हिंदी फिल्म जगत में गुरु दत्त लेकर आए। साल 1957 में फिल्म प्यासा में गुरु दत्त और वहीदा की जोड़ी नजर आई जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। साल 2013 में वहीदा रहमान को भारतीय शताब्दी पुरस्कार, फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा वहीदा रहमान ने अपने फिल्मी करियर में फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवार्ड और बतौर सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस दो फिल्मफेयर अवार्ड्स जीते हैं।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net