तीन दिन के भीतर मांगा जवाब, वेतन रोकने से लेकर इंक्रीमेंट रोकने तक की हो सकती है कार्रवाई
बिलासपुर। चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग ने एक साथ 58 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इन कर्मचारियों में कुछ लिपिक व तृतीय वर्ग कर्मचारी और शिक्षक शामिल हैं। कलेक्टर संजय अलंग ने इसकी पुष्टि की है।

कलेक्टर संजय अलंग ने बताया कि इन कर्मचारियों ने कुछ चुनाव ड्यूटी के दौरान गायब हो गये थे, तो कुछ नहीं ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया था। वहीं कुछ कर्मचारी ने चुनाव ड्यूटी के दौरान भी गंभीर लापरवाही की थी। इन कर्मचारियों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। नोटिस में कर्मचारियों की लापरवाही को अनुशासहीनता बताते हुए जवाब मांगा गया है।
कलेक्टर अलंग ने बताया कि अगर जवाब संतोषप्रद नहीं रहा तो इन कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, जिसमें वेतन रोकने से लेकर इंक्रीमेंट रोकने तक की कार्रवाई की जाएगी। इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कड़े रूख से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।