बलरामपुर। उत्तर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से भाजपा के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। और इस अंदाज में यह ख़ुशख़बरी है कि ‘ना भूतो ना भविष्यतिÓ। 14 सदस्यीय वाले जिला पंचायत में भाजपा की आंधी चली है और 14 में से 12 सीटों पर भाजपा ने क़ब्ज़ा कर लिया है। वहीं कांग्रेस को बड़ी मुश्किल से दो सीट ही मिल पाई है।


बलरामपुर जि़ला पंचायत के क्षेत्र में तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और तीनों पर कांग्रेस का क़ब्ज़ा है। इनमें बलरामपुर-रामानुगंज से बृहस्पति सिंह, प्रतापपुर से मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह और सामरी से चिंतामणि महराज।

सामरी विधानसभा के राजपुर और बरियों इलाके को छोड़ दें तो पूरे इलाके से कांग्रेस का सफ़ाया हो गया है। यह नतीजे भाजपा में सशक्त भूमिका की राह तलाश में जूटे कद्दावर आदिवासी नेता, अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के लिए बेहद सकारात्मक हैं, लेकिन भाजपा के इस तूफ़ानी प्रदर्शन का श्रेय रामविचार नेताम को कितना मिलेगा और पार्टी के भीतर ही मौजूद उनके विरोधी उन्हें कितना श्रेय लेने देंगे यह प्रश्न है।

रामविचार नेताम के लिए यह नतीजा इसलिए भी ख़ास है, क्योंकि रामविचार की पत्नी श्रीमती पुष्पा नेताम और उनकी बिटिया कुमारी निशा नेताम ने भी जीत दर्ज की है। जि़ला पंचायत सदस्य के रूप में रामविचार की बेटी ने सियासत में अधिकृत रूप से प्रवेश कर लिया है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।