टीआरपी डेस्क। करॉना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है और अब तक 425 लोगों को यह अपनी चपेट में ले चुका है। अब चीन के बुजुर्ग कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो भावुक कर देने वाला है।

अपने 80 के दशक में जी रहे पति-पत्नी करॉना वायरस से संक्रमित हैं। हॉस्पिटल में एक-दूसरे को गुडबाय कह रहे इस वीडियो को इंटरनेट पर लोगों द्वारा खूब देखा जा रहा है और यह वायरल हो गया है।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इन बूढ़े लोगों को कष्ट में देखना वाकई खौफनाक है। ऐसा लगता है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर है। विडियो साझा करने के लिए धन्यवाद।’
देखें वीडियो….
What does a couple mean? Two elderly patients of #coronavirus in their 80s said goodbye in ICU, this could be the last time to meet and greet 😭😭😭 pic.twitter.com/GBBC2etvV9
— 姜伟 Jiang Wei (@juliojiangwei) February 2, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।