सोमवार रात को हुआ हादसा :

कोरबा। हाथियों से अब तक सैकड़ों लोगों की जान बचाने वाले युवक नाथू की दंतैल हाथी ने ही जान ले ली। वह बीती रात खुद दंतैल की चपेट में आ गया। इससे मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद आस-पास के इलाके के ग्रामीण दहशत का माहौल है। मामला कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज का है।

जानकारी के अनुसार हथियों का दल केंदई रेंज, एतमानगर रेंज, जडग़ा रेंज में काफी समय से विचरण कर रहा है। सोमवार रात लाद के समीप सबस्टेशन के पास के जंगल में हाथियों को खदेड़ा जा रहा था। उसी दौरान नाथू नाम का युवक की दंतैल हाथी की चपेट में गया। नाथू हाथियों से अब तक सैकड़ों लोगों की जिंदगी बचा चुका है।

बता दें कि जिले में एक सप्ताह में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल है। वहीं हाथियों के लगातार बढ़ रहे आतंक के चलते ग्रामीण दशहत में हैं। इस घटना के बाद से लोग और भी भयभीत हो गए हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।