रायपुर। राजधानी रायपुर में होने जा रहा है TEDx (टेडक्स) इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 2020 जो कि कुछ ऐसे लोगों को सामने लाएगा, जिनका जीवन स्वयं एक प्रेरणा है और अपने स्वयं के समुदाय के विशेषज्ञ हैं।

इससे दर्शकों को सामाजिक और आर्थिक विकास को तेज करने के लिए दिशा और मोटिवेशन मिलेगा, सहयोगी अवसर पैदा होंगे, उद्योग के विकास के लिए नए आइडियाज और लोगों को भीतर की मानसिकता बदलने का एक मौका प्राप्त होगा।

वक्ताओं को एक मंच प्रदान किया जा रहा है जहाँ वे अपनी बात को बिना किसी हिचकिचाहट से लोगो के सामने रख सखे । टेडक्स का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा हब को बनाना है जिसमें लोगो को प्रेरणा के साथ ही साथ सकरात्मक सोच को बढ़ावा देना है।
क्या आपके आसपास कुछ ऐसे लोग हैं जिनके संघर्ष, सफलता और उसके साथ आये बदलाव की कहानी दुनिया तक पहुंच सके। TEDx Pandri इंतज़ार में है कुछ ऐसे ही चुनिंदा लोगो को अपने अंतर्राष्टीय कॉन्फ्रेंस में सुनने के लिए और आप हमारी मदद कर सकते है उन चुनिंदा लोगो तक पहुंचने में जिसके लिए आप उन्हें नॉमिनेट कर सकते है इस गूगल फॉर्म के माध्यम से:
गूगल फॉर्म लिंक:
TEDx अंतर्राष्टीय कॉन्फ्रेंस I वक्ता नामांकन फॉर्म
नॉमिनेशन फॉर्म कोई भी व्यक्ति भर सकता है ।
साथ ही अन्य जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया मैं फॉलो कर सकते है :
Instagram : @tedxpandri
Facebook : TedxPandri
आप हमें ईमेल भी भेज सकते हैं :
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।