बिलासपुर। बहुचर्चित पॉक्सो तथा 376 मामले में न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारागार में निरुद्ध पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के OSD रहे ओपी गुप्ता की पत्नी कमला गुप्ता को उच्च न्यायालय ने अंतरिम अग्रिम ज़मानत दी है।
मामले में कमला गुप्ता की गिरफ़्तारी नहीं हुई थी। प्रकरण में गुप्ता उन्हीं धाराओं में सह अभियुक्त हैं जिन धाराओं में उनके पति ओपी गुप्ता प्रमुख अभियुक्त हैं।
पॉक्सो एक्ट तथा अनाचार के मामले में सह आरोपी कमला गुप्ता को पुत्र के मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जस्टिस अरविंद चंदेल की कोर्ट ने अंतरिम अग्रिम ज़मानत दी है। यह अंतरिम अग्रिम ज़मानत दस हफ़्ते के लिए दी गई है। दस हफ़्ते बाद कमला गुप्ता के अग्रिम ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।