टीआरपी डेस्क। वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे के नाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को स्नेह के प्रतीक के रूप में गुलाब का फूल देते हैं। रोज डे को सेलिब्रेट करने के लिए राजधानी में देश के चार महानगरों और थाईलैंड, आयरलैंड से भी गुलाब के फूल मंगाए गए हैं।

गुलाब की कलियां भी मंगाई गई हैं। दुकानदार वैलेंटाइन डे के बाजार को देखते हुए यंगस्टर्स को ध्यान में रखते हुए देश सहित विदेश से देर से खिलने वाले गुलाब का आर्डर दिया, ताकि सात दिन फूल की ताजगी बने रहे। सात फरवरी को रोज डे है।

वैलेंटाइंस डे की शुरुआत आज से होगी और यह 14 फरवरी तक चलेगा है। वहीं इस दिन का अपना एक महत्व होता है। शहर में रोज डे से वैलेंटाइन डे मनाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

राजधानी में रोज डे को खास बनाने के लिए इस वर्ष कोलकाता, नागपुर, बेगलुरू, पुणे आदि जगहों से गुलाब मंगाया गया है। इस गुलाब में पुणे से आने वाले मिस्टर लिंकन, सेटी कोलिया, रोसेज, रोजा ईडन गुलाब की प्रजाति देर खिलते हैं। वैलेंटाइन डे में इसकी खासी डिमांड भी रहती हैं, गुलाब वैलेंटाइन डे मनाना सप्ताह भर पहले से शुरू हो जाती है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।