टूरिस्ट प्लेस में कैबिनेट बैठक को लेकर सीएम बघेल ने कहा-छत्तीसगढ़ में नक्सली ही नहीं, बहुत कुछ है देखने को :

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के 28वां जिले के रूप में सोमवार से अस्तित्व में आ रहे पेन्ड्रा-गौरेला-मरवाही को लेकर कहा कि बहुत दिनों से मांग थी जिला बने। वहां के लोगों को किसी काम के लिए बिलासपुर आना पड़ता था।

आने जाने में परेशानी होती थी। लोगों की भावनाएं थी नया जिला बने। उसी भावनाओ को ध्यान में रखते हुए नया जिला बनाया गया है। सीएम इस नए जिले के उद्घाटन के लिए राजधानी से पेन्ड्रा गौरेला मरवाही के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे।

सतरेंगा में 23 तारीख को होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली ही नहीं है। यहां बहुत कुछ देखने को है। छत्तीसगढ़ में पर्यटन की कई अपार संभावना है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट वहां होगा, बहुत अच्छी और खूबसूरत जगह है।

प्रदेश में लगातार चार दिन हुई बारिश से किसानों को हुए नुकसान पर उन्होंने कहा कि कृषि और राजस्व विभाग इसका अध्ययन कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि दिल्ली में भाजपा बुरी तरह से हार रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।