टीआरपी डेस्क। 1 रुपए के नोट फिलहाल चलन से लगभग बाहर हो चुके हैं। अब सरकार 1 रुपए के नए नोट को जल्द बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। आमतौर पर नोटों की छपाई का काम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI के जिम्मे होता है।

लेकिन 1 रुपए के इन नए नोटों की छपाई वित्त मंत्रालय द्वारा की गई है। एक रुपए के नए नोटों को लेकर इ गजट में भी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि ‘एक रुपए के नए नोट ऑफिशियल गजट के पब्लिकेशन में दी गई तारीख के बाद प्रचलन में आएंगे।

जानें इसके बारे में..

– 1 रुपए के नए नोट में ‘Government of India’ के बजाय ‘Bharat Sarkar’ लिखा गया है।

– इस नोट में वित्त मंत्रालय के सेक्रेटरी अतानु चक्रवर्ती के bilingual Signature होंगे।

– नए नोट में 1 रुपए के सिक्के में बना रुपए का चिन्ह बनेगा और नंबरिंग पैनल में L लेटर से शुरुआत होगी।

– नोट के दाएं तरफ काले अक्षरों में बढ़ते क्रम में अंक लिखे हुए हैं।

– शुरुआती तीन Alphanumeric कैरेक्टर्स का साइज एक समान रहेगा।

– नोट के दूसरी ओर ‘Government of India’ के बजाय ‘Bharat Sarkar’ लिखा रहेगा इसमें रुपए के चिन्ह के साथ 1 बना होगा।

– रुपए का चिन्ह गेंहू से बना होगा जो देश में कृषि की प्रधानता को बताएगा। इसके आसपास की तस्वीर ऑइल एक्प्लोरेशन प्लेटफॉर्म ‘Sagar Samrat’ की बनी होगी।

– नए नोट का रंग सामने की ओर से गुलाबी हरा रहेगा, वहीं पीछे की ओर अलग कॉम्बिनेशन का रहेगा।

– नोट का आकार आयताकार होगा और इसकी साइज 9.7 x 6.3 सेमी होगी।

– नोट के अंदर मल्टीटोनल वॉटर मार्क्स रहेंगे। यह अशोक स्तंभ, नोट के बीच में 1 की जगह पर और भारत शब्द के पीछे छुपे होंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।