नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अप्रत्याशित जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को तीसरी बार रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी मैदान में इससे पहले दिसंबर 2013 और फरवरी 2015 में भी केजरीवाल ने सीएम पद की शपथ ली थी।


शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में करीब 20 फीट ऊंचे और 50 फीट के स्थायी मंच को बनाया गया है, जहां से केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, 50 मेहमानों के बैठने के लिए मुख्य मंच से दो फीट नीचे दोनों ओर विशेष मंच बनाए गए हैं। मंच के आसपास नायक.2 इज कम अगेन के पोस्टर लगाए गए हैं।

इस बार पिछली बार के शपथ ग्रहण समारोह से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है, लिहाजा 5-5 हजार लोगों के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को परेशानी न हो। समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही दिल्ली के सातों सांसदों, सभी निगम पार्षदों, भाजपा व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों को भी न्योता दिया गया है।

उधर, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल जी को लगता है कि पुरानी कैबिनेट को ही दोहराया जाना चाहिए, तो कुछ भी गलत नहीं है। लोग कैबिनेट के काम से खुश हैं और हमने अपने काम के आधार पर चुनाव जीता। हम लोगों का विश्वास बनाए रखना जारी रखेंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।