टीआरपी डेस्क। नोटबंदी के बाद से लेकर चार-पांच महीने पहले तक राजधानी में बड़ी संख्या में नजर आने वाले 2 हजार रुपए के लाल नोट बाजार ही नहीं बल्कि एटीएम और बैंकों से भी गायब हो गए हैं।  पिछले 4 माह से रिजर्व बैंक से 2 हजार वाले नोट आना करीब-करीब बंद है। बैंक अफसरों ने माना कि कई कारोबारी बड़े नोटों की मांग करते हैं, लेकिन उन्हें अब साफ मना किया जाने लगा है क्योंकि लाल नोट नहीं हैं। इससे वह लोग भी परेशान हैं जिन्हें बैंकों से बड़ी रकम निकालनी होती है, क्योंकि छोटे नोटों को लाने-ले जाने के लिए ज्यादा सुरक्षा इंतजाम लगते हैं।

एटीएम में 2 हजार के कैसेट खाली

राजधानी के सभी यानी करीब 150 एटीएम में 2000 के नोट रखने के लिए एक और दो कैसेट्स बनाए गए थे। लेकिन अब ये सभी कैसेट्स खाली रह रहे हैं। बड़े नोटों की लंबाई ज्यादा होने की वजह से उसमें दूसरे नोट नहीं रखे जा सकते हैं। बैंकों के पास बड़े नोट है ही नहीं इसलिए एटीएम के ये सभी कैसेट्स खाली रह रहे हैं। एक कैसेट में नोटों की 20 से 24 गड्डियां आती हैं। अभी बड़े नोट नहीं होने की वजह से बैंकों के एटीएम भी जल्दी खाली हो रहे हैं। एटीएम के लिए अभी सबसे ज्यादा 500 के नोटों की सप्लाई की जा रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।