रायपुर। इंडिगो एयरफ्लाइंस ने एक बार फिर रायपुर से लखनऊ फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। लेकिन इसमें बदलाव किया गया है, इस बार फ्लाइट हफ्ते के पुरे दिन के बजाए केवल तीन दिन उड़ान भरेगी। यह रायपुर से लखनऊ फ्लाइट बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ही उड़ान भरेगी। यह फ़्लैट 29 मार्च से शुरू होने वाली है, इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

गौरतलब है कि पिछले साल ही इंडिगो ने रायपुर से लखनऊ फ्लाइट शुरू किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही अचानक इसे बंद कर दिया था। इस फ्लाइट के बंद होने के बाद से ही यात्रियों द्वारा इसके दोबारा शुरू करने की मांग की जा रही थी। यात्रियों के साथ ही ट्रैवल्स संचालकों द्वारा भी लखनऊ फ्लाइट की जबरदस्त मांग की जा रही थी। कंपनी द्वारा इसके चलते इस फ्लाइट को फिर शुरू किया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए यात्रियों को जबरदस्त ऑफर
यात्रियों के लिए विमानन कंपनियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए जबरदस्त ऑफर शुरू किया गया है। इसके तहत आप विदेश यात्रा केवल 3499 रुपये में कर सकते है और आपको यात्रा की प्लानिंग 1 मार्च से लेकर 30 सितंबर के बीच करनी होगी। इसकी बुकिंग की आखिरी तारीख 20 फरवरी को है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।