मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने मीडिया और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार को मर्ज करेगी। ये सभी अब नेटवर्क18 ब्रांड के तहत आएंगे। कंपनी ने सोमवार को इसका ऐलान किया। योजना के मुताबिक टीवी18 ब्रॉडकास्ट, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम और डेन नेटवर्क्स को नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट में मर्ज किया जाएगा। इससे 8,000 करोड़ रुपए के रेवेन्यू वाली एकीकृत (इंटीग्रेटेड) मीडिया एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बनेगी।

मीडिया सेक्टर की लिस्टेड कंपनियों में नेटवर्क18 का कद बढ़ेगा :

टीवी18 ब्रॉडकास्ट का कहना है कि इस योजना से लिस्टेड कंपनियों की संख्या घटेगी और ग्रुप का कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर सरल होगा। साथ ही मीडिया सेक्टर की लिस्टेड कंपनियों में नेटवर्क18 मीडिया का कद और बढ़ेगा। मर्जर 1 फरवरी 2020 से लागू होगा। संबंधित कंपनियों के बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दे दी है।

हैथवे के शेयरधारकों को प्रति 100 शेयर के बदले नेटवर्क18 के 78 शेयर मिलेंगे :

रिलायंस का कहना है कि मीडिया कारोबार के कंसोलिडेशन से चारों कंपनियों के शेयरधारकों को भी फायदा होगा। मर्जर की योजना के तहत टीवी18 के शेयरधारकों को प्रति 100 शेयरों के बदले नेटवर्क18 के 92 शेयर मिलेंगे। हैथवे के शेयरधारकों को प्रति 100 शेयर के बदले 78 और डेन के शेयरहोल्डर्स को प्रति 100 शेयर के बदले नेटवर्क18 के 191 शेयर मिलेंगे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।