रायपुर। नवा रायपुर स्थित मेफेयर होटल में शाम से देर तक रात तक बजाए जाने वाले डीजे के शोर से राखी गांववासी परेशान हैं। करीब 50 से ज्यादा लोग इसकी शिकायत लेकर गुरुवार को राखी थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रामीणों का कहना है कि मेफेयर होटल में शाम 7 बजे से देर तक रात 2 बजे तक डीजे इतने तीव्र ध्वनि के साथ बजाया जाता है कि इसके आसपास रहने वाले और यहां से गुजरने वाले लोग बहरेपन के श्किार हो रहे हैं। लोग ठीक से नींद पूरी नहीं कर पा रहे हैं। स्कूल कॉलेज में परीक्षा का सीजन होने से छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों न्रे थानेदार को बताया कि होटल से उठने वाले डीजे के शोर पर रोक लगाने के लिए कई बार पुलिस हेल्प लाइन 112 पर फोन किया गया मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
शिकायत में ग्रामीणों ने चेेताया है कि अगर उनकी मांग पर कार्यवाही नहीं की गई तो 23 फरवरी को रात 8 बजे वे मेफेयर होटल के सामने धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।