रायपुर। कलिंगा विश्वविद्यालय में 19 से 21 फरवरी तक तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव‘‘स्पोर्ट्स फेस्ट-2020‘‘ का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स फेस्ट-2020 में 20 से अधिक विभिन्न खेल प्रतियोगिताआ में छात्रों ने बढ-चढ़कर भाग लिया।

समारोह के पहले दिन इंडसइंड बैंक के प्रबंधक अभिजीत लाल उपस्थित थे। उनके स्वागत के उपरांत कलिंगा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डाॅ. राजीव कुमार, कुलाधिपति डाॅ. संदीप अरोरा,कुलपति डाॅ. आर श्रीधर, अकादमिक प्रमुख राहुल मिश्र, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. आशा अंभईकर एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर ‘स्पोर्ट्स फेस्ट-2020‘ का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स और प्रतिभागी खिलाड़ियों के द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. आर. श्रीधर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित वाले वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल, शैक्षणिक जीवन का अभिन्न हिस्सा है। एक सफल विद्यार्थी के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है।
उन्होंने वार्षिक खेल महोत्सव में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।

इन्होंने जीेते पुस्कार

वार्षिक खेल महोत्सव के पहले दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतर्गत 100 मी. दौड़ बालक वर्ग में सुभाष हाऊस के साहिल बन्जारे सर्वप्रथम रहे,जबकि गांधी हाऊस के मिहिर रेड्डी दूसरे स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग तिलक हाऊस की समता देवांगन पहले स्थान पर रहीं और टैगोर हाऊस की अन्नपूर्णा शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

200 मी. बालक वर्ग में सुभाष हाऊस के मुकुल सिंह प्रथम स्थान पर एवं शिवाजी हाऊस के विश्राम खटिक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में गांधी हाऊस की राजनन्दिनी प्रथम और टैगोर हाऊस की खुशबू नायडू दूसरे स्थान पर रहीं। इसी क्रम में 400 मी दौड़ में बालक वर्ग में नेहरू हाऊस के उदय प्रथम स्थान पर टैगोर हाऊस के निखिल दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में गांधी हाऊस की अपर्णा पहले स्थान पर और शिवाजी हाऊस की नागमणि नायडू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

100 गुणा 4 रीले रेस गांधी हाऊस के शिवान, जशवंत, सौरभ, रीतिक प्रथम स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में गांधी हाऊस की सोनिया, पूनम, राजनंदिनी और मेघा प्रथम स्थान पर रहीं। इसी क्रम में शाॅटपूट थ्रो में बालक वर्ग की प्रतियोगिता में विवेकानंद हाऊस के शिवम ने पहला स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर टैगोर हाऊस के महेन्द्र रहे। बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में गांधी हाऊस की मलाया प्रथम और तिलक हाऊस की समता दूसरे स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में गांधी हाऊस के देव ऋषि ने पहला और तिलक हाऊस के अमिशान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में गांधी हाऊस की मेघा प्रथम स्थान पर और शिवाजी हाऊस की सृष्टि दूसरे स्थान पर रहीं।

जेवेलिन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में नंहरू हाऊस के पंकज पहले स्थान पर और सुभाष हाऊस के देव ऋषि दूसरे स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में तिलक हाऊस की समता पहले स्थान पर और गांधी हाऊस की मेघा दूसरे स्थान पर रहीं। थ्री लेग रेस में बालक वर्ग में सुभाष हाऊस के सौरभ और कौशल प्रथम स्थान पर एवं बालिका वर्ग में अपर्णा और पूजा पहले स्थान पर रहीं।
खेल महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की जनरल मैनेजर वनिता वासनिक उपस्थित थीं। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि क्रीड़ा प्रतियोगिता विद्यार्थियों के समग्र विकास में मदद करन के साथ-साथ जीवन में सफल एवं स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजनीश ने जीता चैंपियन का खिताब

दूसरे दिन बैडमिंटन प्रतियोगिता में आजाद हाऊस के रजनीश ने तिलक हाऊस के अभिषेक को फाइनल मैच में हराकर चैंपियन का खिताब हासिल किया। जबकि बालिका वर्ग में सुभाष हाऊस की उत्पला शर्मा तिलक हाऊस की रंजनी सिंह का े हराकर सर्वश्रेष्ठ रहीं। फुटबाल में तिलक हाऊस ने गांधी हाऊस को हराकर चैंपियन का खिताब जीता। इसी प्रकार टग आॅफवार प्रतियोगिता में टैगोर हाऊस ने विवंकानंद हाऊस से फाईनल मैच जीत कर सर्वश्रेष्ठ रहीं।

जबकि बालिका वर्ग में गांधी हाऊस ने सुभाष हाऊस को हराकर सर्वश्रंष्ठ स्थान प्राप्त किया। शतरंज में सुभाष हाऊस के शिवम श्रीवास्तव ने नेहरू हाऊस के अजय कुमार शाह को हराकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में सुभाष हाऊस की रीना भारद्वाज ने तिलक हाऊस की श्रीजा सिंह से मैच जीतकर सर्वश्रेष्ठ रहीं। इसी क्रम में टेबल टेनिस में सुभाष हाऊस के देवांश ठाकुर ने शिवाजी हाऊस के अजय मंडल को अंतिम मुकाबले में पराजित कर चैंपियन का खिताब हासिल किया। जबकि बालिका वर्ग में गांधी हाऊस की आरती सिंह ने आजाद हाऊस की जियाली से फाईनल मैच जीतकर सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहीं।

इसी प्रकार कैरम प्रतियोगिता में सुभाष हाऊस के हीरालाल साहू ने आजाद हाऊस के साहिल परवेज कां हराकर चैंपियन बनें जबकि बालिका वर्ग में आजाद हाऊस की प्रीति कुमारी ने नेहरू हाऊस की हर्षिता को हराकर चैंपियन का खिताब हासिल किया। वालीबाॅल प्रतियोगिता में शिवाजी हाऊस ने गांधी हाऊस को हराकर चैंपियन का खिताब जीता,जबकि बालिका वर्ग में विवेकानंद हाऊस ने गांधी हाऊस को हराकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक वर्ग में विवेकानंद हाऊस ने गांधी हाऊस को हराकर चैंपियन का खिताब हासिल किया। जबकि बालिका वर्ग में गांधी हाऊस ने सुभाष हाऊस को हराकर सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रही।

खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग के मुकाबले में गांधी हाऊस ने सुभाष हाऊस को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग के मुकाबले में विवेकानंद हाऊस ने गांधी हाऊस को हराकर सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहीं। पूल मैच में तिलक हाऊस के सुमित माटा ने गांधी हाऊस के आशीष वहाबे को पराजित कर चैंपियन का खिताब हासिल किया। जबकि बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में विवेकानंद हाऊस ने गांधी हाऊस को हराकर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया एवं बालिका वर्ग में विवेकानंद हाऊस ने सुभाष हाऊस को हराकर चैंपियन का खिताब हासिल किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में विवेकानंद हाऊस ने नेहरू हाऊस को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

समापन समारोह के अवसर पर कलिंगा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डाॅ. राजीव कुमार, कुलाधिपति डाॅ. संदीप अरोरा, कुलपति डाॅ. आर. श्रीधर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. आशा अंभईकर, अकादमिक प्रभारी राहुल मिश्रा एवं गणमान्य अतिथि के उपस्थिति में समस्त विजयी खिलाड़ियों का ट्राफी एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।

उक्त तीन दिवसीय सफल आयोजन में कलिंगा विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार यादव एवं रानी साहू के साथ सभी खेल विधाओं के संयोजक- सदस्य के साथ विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।