रायपुर। छत्तीसगढ़ संवाद के पूर्व सीईओ और आईएएस अफसर राजेश सुकुमार टोप्पो को ईओडब्लू ने दो मामलों में मंगलवार को नोटिस देकर तलब किया था। मगर आज आईएएस राजेश टोप्पो ईओडब्लू के दफ्तर नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने पिता के उपचार का हवाला दिया था।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजेश सुकुमार टोप्पो ने आवेदन देकर आज 25 फरवरी को ईओडब्लू के दफ्तर आने में अस्मर्थता जताया। उन्होंने आवेदन में अपने पिता की सेहत व उपचार का हवाला दिया है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ संवाद के द्वारा नवंबर-18 में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कुछ फर्मों को पब्लिसिटी का काम देने को लेकर है। इसके बदले में करीब 25 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था। इस मामले की जांच के लिए ईओडब्लू ने अपने दफ्तर नोटिस देकर बुलाया था।

ईओडब्लू विभाग के अधिकारी संजय देवस्थले से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल राजेश सुकुमार टोप्पो को ईओडब्लू पुनः आने के लिए दिनांक का निर्धारण नहीं किया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।