ननकीराम कंवर ने कहा- बाधा पहुंचाने के मामले में मंत्रियों के ख़िलाफ़ हो एफआईआर

रायपुर। प्रदेश में चल रहे आयकर छापों का मसला सोमवार को सदन में गूंजा। विपक्ष इस आरोप के साथ स्थगन ले आया कि पुलिस इस छापे को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने स्थगन प्रस्ताव नियमानुसार नहीं आने का हवाला देते हुए इसे अग्राह्य कर दिया।

शून्यकाल शुरू होते ही शिवरतन शर्मा ने प्रदेश में आयकर छापों पर प्रदेश सरकार की भुमिका पर प्रश्न उठाते हुए स्थगन प्रस्तुत किया। वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि पुलिस छापे को प्रभावित कर रही है। मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री कहते हैं कि सरकार को अस्थिर करने के लिए छापा मारा जा रहा है।

इस पूरे मसले पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक ननकीराम कँवर सरकार की भूमिका पर नाराजगी जताई। श्री कंवर ने कहा कि शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में मंत्रियों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

इस बीच छजकां से विधायक अजित जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों की प्रतिक्रिया देखकर कहा जा सकता है। चोर की दाढ़ी में तिनका। प्रेस कांफ़्रेंस का इंतज़ार करना चाहिए तब कुछ कहना चाहिए।
इस पर संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया और कहा कि अजित जोगी की सूचना नहीं है, फिर क्यों बोल रहे हैं।

इस पर अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि मुझे सुनने दीजिए। मुझे पता है क्या सूनना है, क्या नहीं तो सबको सुनने दी दीजिए। इसके बाद तब हंगामा हो गया और सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी, जबकि आसंदी ने कहा कि स्थगन प्रस्ताव नियमानुसार नहीं आई है, इसलिए इसे मैंने अग्राह्य कर दिया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।