नई दिल्ली। दुनियाभर में कोहराम मचा रहे जानलेवा कोरोना वायरस अब दिल्ली तक पहुंच चुका है, इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा फैसला लिया है। वह इस बार होली मिलन के किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

आपको बता दें कि घातक कोरोना वायरस के कारण अबतक दुनियाभर में 3 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। वहीं भारत में भी इसके 18 मामलों की पुष्टी हो चुकी है। इस वजह से ही प्रधानमंत्री मोदी ने होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेने का फैसला है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा की, दुनियाभर के एक्सपर्ट्स का कहना हैं की कोरोंना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किसी बड़े स्तर पर कोई भी प्रोग्राम न किए जाए, एक साथ ज्यादा लोगों को एकत्रित नहीं किया जाए।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘दुनियाभर के एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कोरोना वायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए कि किसी बड़े स्तर पर कोई प्रोग्राम न किया जाए, ज्यादा लोगों को एक जगह एकत्रित न किया जाए। इसलिए इस साल मैंने फैसला किया है कि मैं किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा।
कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है: मोदी
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी का जायजा लिया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस के मद्देनजर तैयारी की गहन समीक्षा की। भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर तुरंत चिकित्सा प्रदान करने तक की समस्त गतिविधियों के लिए विभिन्न मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
Experts across the world have advised to reduce mass gatherings to avoid the spread of COVID-19 Novel Coronavirus. Hence, this year I have decided not to participate in any Holi Milan programme.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।