रायपुर। पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ हैै। परेशान पुलिस वालों के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है लेकिन आरक्षकों की परेशानी और उनके अवकाश को लेकर चर्चा तक नहीं की जा रही है। बुधवार दोपहर में राजधानी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससें पुलिस विभाग को हिला कर रख दिया है। पुलिस विभाग के एक आरक्षक की आत्मदाह की चेतावनी दी है।

दरअसल गृह विभाग के एसीएस सुब्रत साहू को लिखे गए एक पत्र ने प्रशासन और पुलिस को हिला कर रख दिया है। पत्र में आरक्षक ने लिखा है कि एडीजी हिमांशु गुप्ता के द्वारा लगातार छुट्टियां कैंसिल करने से वह त्रस्त है। उसका कहना है कि बाकी पुलिसकर्मी भी उसकी तरह त्रस्त हैं। पत्र में उसने कहा है कि अभी घर में जरूरी काम होने के कारण उसने छुट्टी मांगी थी, लेकिन छुट्टी नहीं मिली। आरक्षक ने पत्र में कहा है कि जिस दिन वह राजभवन के सामने आत्मदाह करेगा, उस दिन उसकी पहचान भी स्पष्ट हो जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।