न्यूयार्क। अमेरिका में आए भीषण तूफान ने वहां भारी तबाही मचाई है, इस बवंडर ने वहां 25 लोगों की जान ले ली है। अमेरिका के टेनेसी राज्य को तूफान ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। बड़ी मात्रा में लोग इस तूफान से घायल भी हुए हैं।

बताया जा रहा है कि तूफान के दौरान हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुकानें टूट गईं और हवा में उड़ रहा विमान भी क्रैश होकर धरती पर आ गिरा। विमान के धरती पर गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की मौत हो गई।
राज्य प्रशासन के अनुसार, हाल के वर्षों में यह टेनेसी में आई आपदाओं में सबसे बड़ी आपदा है। टेनेसी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (टेमा) ने जानकारी दी है कि इस आपदा से नैशविले शहर में काफी नुकसान हुआ है। टेनेसी में अब आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, आपातकालीन श्रमिकों को कई शव मलबे में दबे हुए मिले हैं। मेट्रोपॉलीटन पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए कहा कि नैशविले शहर में करीब 40 इमारतें ध्वस्त हुई हैं। यहां गैस का रिसाव होने की भी आशंका है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net