नारायणपुर। जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ओरछा थाने में बीती रात सीएएफ (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) के जवान अनिल यादव ने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। गोली सिर को पार करते हुए बाहर निकल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकार के मुताबिक मृतक जवान अनिल यादव उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के ग्राम करीमपुर का निवासी है। बुधवार रात करीब 10 बजे खाने के बाद वो सोने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान अचानक उसने अपनी रायफल उठाई और खुद को गोली मार ली। धमाके की आवाज सुनकर साथी जवान हड़बड़ाकर उठे, तो अनिल खून से लथपथ पड़ा था।

एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वह 16वीं बटालियन डी कंपनी में तैनात था। 14 नवंबर 2009 से पदस्थ हुआ था। उसके शव को जिला अस्पताल लाया गया है। हालांकि उसने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया ? इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।