रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह को राज्य सरकार ने योजना आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है। इसी पद पर रहते वे 29 फरवरी को आईएएस से रिटायर हुए थे।
राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश के बाद उन्होंने आज राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।


इस अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर स्थित राज्य योजना आयोग के कार्यालय ‘योजना भवन‘ में आयोग के सदस्य डाॅ. के. सुब्रमणियम तथा सदस्य सचिव वत्सला मिश्रा द्वारा उनका स्वागत किया गया।  मूल रूप से मुंगेली के रहने वाले अजय सिंह को साल 2018 11 जनवरी को  चीफ सिकरेट्री बनाया गया था, वो 3 जनवरी तक राज्य के मुख्य सचिव बने रहे। बाद में उनकी जगह पर 1986 बैच के सुनील कुजूर को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।