टीआरपी डेस्क। अब आप कम पैसों में ज्यादा से ज्यादा चैनलों का मजा ले सकेंगे। टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा DTH और केबल टीवी सब्सक्राइबर्स के लिए दिए गए निर्देश को डीटीएच ऑपरेटर्स ने अब लागू कर दिया है।

TRAI के इस नए नियमों में नेटवर्क कैपेसिटी फीस का दायरा बढ़ा है। यानी की 130 रुपये NCF में अब 100 की जगह 200 चैनल मिलेंगे। इतना ही नहीं यदि आपको पास एक से ज्यादा कनेक्शन हैं तो सेकेंडरी कनेक्शन के लिए फ्लैट 50 रुपये (टैक्स अलग से) फीस रखी गई है।

नए नियम से ये होगा बदलाव

अब ग्राहकों को 200 एसडी चैनलों के लिए 130 रुपये (टेक्स हटा कर) एनसीएफ चार्ज कर रहा है।

इससे पहले कंपनी इस फीस में 100 एसडी चैनल दे रही थी।

अब एक चैनल देखने लिए सिर्फ 12 रुपये देने होंगे, जो कि पहले 19 रुपये थे।

एसडी या एचडी चैनल जिनकी कीमत अलग-अलग थी अब वह 19 रुपये के हो जाएंगे।

आ-ला-कार्ट चैनल, बुके की कीमतें भी घटेंगी।

एक से ज्यादा TV हैं तो NCF में बचत होगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net