नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि दिवस के अवसर पर शनिवार को कोरोना वायरस को लेकर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहों से दूर रहने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं देशवासियों से कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहों से दूर रहने की अपील करता हूं। इस संबंध में चिकित्सकों की सलाह मानने की जरूरत है।’

नमस्ते की आदत को फिर से डालने का ये उचित समय

पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है, अगर किसी कारण से हमने यह आदत छोड़ दी है तो हाथ मिलाने के बजाए इस आदत को फिर से डालने का ये उचित समय है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘प्रत्येक माह, एक करोड़ से अधिक परिवार जन औषधि केंद्रों से दवाएं ले रहे हैं। मैं राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वे अपने चिकित्सकों से जेनेरिक दवाएं लिखने को कहें।’ उन्होंने कहा कि देशभर में लगभग 6,000 जन औषधि केंद्रों ने दो हजार से ढाई हजार करोड़ रुपए की बचत करने में लोगों की मदद की है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करेंTwitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net